कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन आज 10वें दिन भी जारी है. आज सरकार और किसान संगठनों के बीच पांचवे दौर की वार्ता होगी. किसान अपनी मांग पर कायम है जबकि सरकार इन्हें मनाने का प्रयास कर रही है. इस बीच आंदोलन में किसानों ने मनोरंजन करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. दरअसल बीती रात सिंघू में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डीजे सिस्टम वाला एक ट्रैक्टर देखा गया.

इस डीजे वाले ट्रैक्टर के बारे में एक किसान ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से हम यहां हैं और हमारे मनोरंजन का कोई साधन नहीं है, इसलिए हमने इस ट्रैक्टर को एक म्यूजिक सिस्टम के साथ स्थापित किया है.” ट्रैक्टर का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिखाया है कि ट्रैक्टर के पास किसान डांस कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में फिर से ट्वीट किया है. इस बार उसका ट्वीट खासकर बिहार के किसानों के लिए हैं. उन्होंने कहा है कि ‘बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है’.


Also Read: Karnataka Bandh : दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के बाद अब कर्नाटक में भी बढ़ी बीजेपी सरकार की मुसीबत, कन्नड़ ग्रुप के बंद से ठहर गयी मेट्रो ट्रेन

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.”

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के धरने का आज 10वां दिन है. किसानों की सरकार के साथ दो बार की वार्ता में इस मसले का कोई नतीजा नहीं निकला है. इधर किसानों के साथ सरकार की आज फिर पांचवें दौर की बातचीत होगी. वहीं, किसानों ने एलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आज (शनिवार) से देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलायेंगे और आठ दिसंबर को भारत बंद किया जायेगा.

बता दें कि पिछली बार की तरह ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक भी बेनतीजा रही थी. लगभग आठ घंटे चली इस बैठक में किसान नेता नये कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे. किसान नेताओं के बातचीत के बीच में सरकार की तरफ से की गयी दोपहर के भोजन, चाय और पानी की पेशकश को भी ठुकरा दिया था.

Posted By: Pawan Singh