‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
-
पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटायी गईं किरण बेदी
-
तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन को मिला प्रभार
-
देश की पहली महिला आईपीएस हैं किरण बेदी
किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है. उन्होंने 29 मई 2016 को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी. इस लिहाज से उनका कार्यकाल अभी 100 दिन और बचा हुआ था. पर इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें उपराज्यपाल के पद से हटा दिया है. भारतीय संविधान के मुताबिक एलजी की नियुक्ति पांच साल के लिए राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. पर वो अपने पद पर तब तक ही बने रह सकते हैं जब तक उन्हें राष्ट्रपति का विश्वास हासिल है.
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को नियमित व्यवस्था होने तक केंद्रशासित प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति भवन के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ किरण बेदी पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर नहीं रहेंगी और उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन को उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है. राष्ट्रपति का यह फैसला उस दिन आया जब पिछले दो दिनों में दो विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अल्पमत में चली गई थी.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल (एलजी) किरण बेदी को हटाये जाने के फैसेल की तारीफ करते हुए इसे केंद्रशासित प्रदेश के लोगों की ‘जीत’ करार दिया. एएनआई से बात करते हुए, नारायणसामी ने कहा कि बेदी को कांग्रेस के दबाव के कारण हटाया गया था, जो पुडुचेरी के विकास में बाधा डालने के लिए किरण बेदी के खिलाफ विरोध कर रहे थे.
नारायणसामी ने कहा कि उनके खिलाफ कई आंदोलन किए गए. हमने उन्हें हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. हम पिछले दो वर्षों से किरण बेदी के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे. हम चाहते थे कि उन्हें असंवैधानिक व्यवहार के लिए हटाया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि किरण बेदी प्रशासन की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में हस्तक्षेप करती थी और चुनी हुई सरकार की अनदेखी करने के साथ साथ नियमों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करती थी. मुख्यमंत्री ने बेदी पर केंद्र शासित प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया.
बता दें कि किरण बेदी देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं. 1972 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. 71 वर्षीय किरण बेदी ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. दिल्ली पुलिस की कई जिम्मेदारियां संभालने के बाद किरण बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बताया जाता है कि वो दिल्ली की पुलिस कमिश्नर बनना चाहती थी पर उन्हें वो पद नहीं मिला जिससे वो काफी नाराज भी हुई थी और बाद में निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. पुडुचेरी में किरण बेदी को LG पद से हटाने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: दिल्ली में कम हो रही किसानों भीड़, Rail Roko Andolan में भीड़ जुटाने का यह है किसान नेताओं का प्लान
Posted By: Pawan Singh