केरल में लोगों के मोबाइल में क्यों हो रहा है ब्लास्ट? देखें ये वायरल वीडियो
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था. देखें ब्लास्ट का ये वायरल वीडियो
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/mobile-blast-1-1024x634.jpg)
केरल के त्रिशूर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो चर्चा का विषय बन गयी है. जी हां…यहां एक 76 वर्षीय व्यक्ति की जेब में ब्लास्ट हुआ. दरअसल, शख्स ने अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखा था जिसमें अचानक ब्लास्ट हो गया और जेब के आस-पास आग लग गयी. अचानक आग लगने के बाद झुलसने से वह बाल-बाल बच गया. एक महीने से भी कम समय में केरल में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जब मोबाइल फोन में अचानक विस्फोट हो गया और यह घटना तब हुई जब व्यक्ति यहां मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई टीवी चैनलों में भी इस घटना का वीडियो चलाया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स दुकान में एक टेबल पर बैठा है. वह चाय पी रहा है और कुछ खा रहा है, तभी उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन आवाज के साथ फट जाता है और आग लग जाती है. इस घटना से शख्स डर जाता है और खड़े होकर मोबाइल को अलग करने की कोशिश करता है. किसी तरह उसने जेब से फोन को हटाया. इसके बाद वहां मौजूद शख्स ने पानी डालकर आग को बुझाया.
1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा
ओल्लूर पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था. उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी तक डिवाइस में कोई समस्या नहीं थी. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति झुलस गया था.
Also Read: मोबाइल की बैटरी फटने से बच्ची की मौत, जानें क्यों होता है विस्फोट और फोन क्या देता है संकेत
इससे पहले, 24 अप्रैल को, त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन का उपयोग करने के बाद विस्फोट होने से मौत हो गयी थी.
கேரளாவில், டீக்கடையில் அமர்ந்திருந்த முதியவரின் சட்டை பையில் இருந்த செல்போன் திடீரென தீப்பற்றியதால் பரபரப்பு #Kerala #PhoneBlast #Fire #Mobile #Video #JayaPlus pic.twitter.com/g4csyW3tvz
— Jaya Plus (@jayapluschannel) May 18, 2023