Kathua Attack News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा है और इस हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है और लिखा है कि इसके खिलाफ जवाबी कदम उठाए जाने चाहिए. राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरी संवेदनाएं उन वीर जवानों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति आतंकवाद के खिलाफ चल रहे सभी प्रकार के युद्ध में दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है. कठुआ में सेना के गश्ती दल पर किए गए हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं.

Kathua Attack News : सघन तलाशी अभियान शुरू

सेना के जवानों पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मंगलवार को सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. पीटीआई न्यूज के अनुसार इस तलाशी अभियान में जमीनी खोज दल हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी को शामिल किया गया है. अभियान में खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की मदद भी ली जा रही है. तलाशी अभियान घने जंगलों के बीच चलाया जा रहा है. यह अभियान में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान है.

Also Read : Kathua Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, बोले- आतंकवादी विरोधी अभियान जारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्राॅन्च ने किडनी और अन्य अंगों के ट्रांसप्लांट से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया, 7 गिरफ्तार

सोमवार को सेना के ट्रक पर हुआ था हमला

आतंकवादियों ने कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर हमला कर दिया था, जिसमें जूनियर कमीशन अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल भी थे. जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे, जो घटना को अंजाम देने के बाद जंगलों की ओर भाग गए हैं. उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है. आतंकवादी विदेशी थे और वे उसी ग्रुप का हिस्सा हैं जो बसनगढ़ हमले में शामिल थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना की निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.