जम्मू-कश्मीर : मारा गया कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा, सुरक्षाबलों ने दो दिन के अंदर किया ढेर

आतंकी ने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है. जानें ADGP कश्मीर ने क्या दी जानकारी

By Amitabh Kumar | February 28, 2023 12:19 PM
an image

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. ADGP कश्मीर ने जानकारी दी कि मारे गये आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है. उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था. कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है.


आतंकवादी की हुई पहचान

पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया. आपको बता दें कि बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की रविवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी की पहचान शर्मा के हत्यारे के तौर पर हुई है.

संजय शर्मा की रविवार को हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलायी गयी, जो उनके सीने में लगी. राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version