कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की धमाकेदार जीत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है.

प्रियंका गांधी बोलीं- जय कर्नाटक, जय कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार करने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया और लिखा, कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. यह कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. उन्होंने कहा, कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटी को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटक, जय कांग्रेस.

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर क्या बोलीं प्रियंका

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बढ़ती मांग पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, जैसा कि मैंने कहा, यह (कर्नाटक में सत्ता में आना) एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम कुछ गारंटियों के साथ लोगों के पास गए और उन्हें पूरा करना चाहिए. हमें लोगों के लिए काम करना है. जनता हमें बताएगी कि आगे क्या होगा.

Also Read: Karnataka Election Result 2023: नफरत का बाजार हुआ बंद… खुली मोहब्बत की दुकान, बड़ी जीत पर बोले राहुल गांधी

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 136 सीट जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 65 सीट पर आगे है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जेएसडी को केवल 19 और अन्य को 4 सीटें मिली हैं.