कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी नेता पर कांग्रेस के पूर्व MLC रमेश बाबू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पीएस में आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करना बीजेपी नेता अमित मालवीय को पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज 2

बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई को कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया सही

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कर्नाटक के IT मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, भाजपा को जब भी कानून का सामना करना पड़ता है, तो वे रोते हैं. उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या है और अगर हम उस कानून का पालन करें तो उनको उससे भी दिक्कत है. भाजपा बताए कि FIR में कौन सा हिस्सा दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज हुआ है. हमने कानूनी राय लेने के बाद ऐसा किया है. उस वीडियो का निर्माता और झूठ फैलाने वाला व्यक्ति कौन है? FIR दर्ज होने में 1 हफ्ते का वक्त लगा है. अगर उनको दिक्कत है तो वे कोर्ट जाएं. उन्होंने आगे कहा, कर्नाटक सरकार अपने रुख पर कायम रहेगी कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की जांच कराई जाएगी.

क्या है मामला

गौरतलब है कि किसान महापंचायत को लेकर राहुल गांधी ने पिछले साल 6 सितंबर को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता. राहुल के ट्वीट पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है, वह काफी पुरानी है. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को किसान महापंचायत के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे लिखा था कि किसान आंदोलन के नाम पर फैलाया गया प्रोपगेंडा काम नहीं कर रहा है.