Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर सियासी दल जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के चिकोड़ी में चुनावी रैली की. अपनी रैली में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता बच्चों वाली है.

शिवराज सिंह का बड़ा कटाक्ष: कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली में कहा कि राहुल गांधी भले ही 50 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी मानसिक उम्र महज 5 साल की है. सूरत कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब अदालत ने राहुल गांधी को सजा सुनाई थी तो उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराया था. राहुल गांधी को इतना भी नहीं क्या बोलना है… और क्या नहीं. शिवराज सिंह ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी वादे करने में सक्षम हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान से इतर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश में एक रैली की. कर्नाटक चुनाव में धमाकेदार एंट्री करते हुए सीएम योगी ने मांड्या जिले में रोड शो किया. रोड शो के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

Also Read: केजरीवाल के बंगले पर बवाल! AAP ने कहा LG साहब CM का महल आप ले लें, संबित पात्रा बोले- दावे कुछ और हकीकत कुछ