मुख्य बातें

Kanpur encounter news, vikas dubey latest news, vikas dubey news, up police, vikas dubey gang, vikas dubey encounter news, crime news, up news, vikas dubey arrested : कानपुर पुलिस एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार हो गया है. उज्जैन पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब तक पुलिस ने विकास दुबे के 5 साथियों को अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में मारा गिराया है. पुलिस आज सुबह 6 बजे विकास के खास प्रभात उर्फ कार्तिकेय को कानपुर के पनकी में एक एनकाउंटर में मारा गिराया है. इसी बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में विकास के आवास पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. एलडीए ने कल आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर 24 घंटे में कागज जमा करने को कहा था. कानपुर एनकाउंटर और विकास दुबे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए….