Kal Ka Mausam : दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है. 1 जनवरी तक यहां सुबह और शाम धुंध छाया रह सकता है. साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 15 और 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 1 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से सीवीयर कोल्ड डे से लोग परेशान हैं. जयपुर मौसम केन्द्र ने कई स्थानों पर कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

झारखंड में छाएगा कोहरा

झारखंड में कोहरा और धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को सुबह और शाम कई इलाकों में कोहरा और धुंध छाया नजर आ सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा. ऐसा ही मौसम अगले तीन से चार दिन तक रह सकता है.

बिहार में बढ़ेगी ठंड

पछुआ हवाएं बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश के मौसम को बदलने वाली है. हालांकि, यह बदलाव दो-तीन दिन ही नजर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार पटना जिले का तापमान दो दिनों में चार डिग्री तक नीचे रिकॉर्ड किया जा सकता है. दक्षिण पश्चिमी भागों में पछुआ के प्रभाव में ठंड में तेजी से बढ़ सकती है.

अब गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के बाद पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश के आसार हैं. 1 जनवरी से गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. उत्तर-पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.