Kal Ka Mausam : पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. झारखंड में अचानक से ठंड में जहां वृद्धि हुई है. वहीं बिहार में कोल्ड वेव चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. न्यू इयर इव की तैयारी लोग ठंड के बीच कर रहे हैं. जानें नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने की बात कही है. कुछ जगह कोल्ड-डे की स्थिति देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शाम और रात के समय धुंध और हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. 1 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

झारखंड का तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा

झारखंड में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चल सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. आसमान साफ ​​रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, जिससे पूर्वी राज्य में और अधिक ठंड हो सकती है.

बिहार में जनवरी की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ

बिहार में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच लोग मनाएंगे. राज्य में फिलहाल शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जनवरी महीने की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की संभावना है. अगले एक से दो दिन में कोल्ड वेव की भी स्थिति बनने के आसार हैं.

यूपी में शीतलहर की स्थिति

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से उत्तर प्रदेश का मौसम बदल चुका है. मंगलवार सुबह से गलन-ठिठुरन बढ़ गई है. राज्य के के ​​​​52 जिलों में शीतलहर तो 60 जिलों में घना कोहरा छाया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

ओडिशा, असम, मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. उत्तराखंड, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों में 1 जनवरी तक घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी 2 जनवरी तक ऐसे ही स्थिति रह सकती है.