‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Kal Ka Mausam: दिल्ली में शनिवार की सुबह काफी उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना कम है. दिल्ली में 18 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. सोमवार को भी तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में होगी भारी बारिश
राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहने और धूप खिलने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है.
ओडिशा में बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर एरिया के बनने के ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में इसके गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं. विभाग ने क्योंझर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बारगढ़, देवगढ़, अंगुल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में अभी मॉनसून सक्रिय नजर आ रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं. सिमडेगा, पूर्वी व प सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, लोहरदगा, बोकारो और रामगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में रिमझिम फुहार
बिहार में रिमझिम फुहारों का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण की वजह से 19 अगस्त तक बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है.
Read Also : Weather Forecast: दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में भी अलर्ट, जानिए आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, केरल, दक्षिण भारतीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.