छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने इतिहास के ज्ञान को दुरुस्त करने की सलाह दी है. भूपेश बघेल ने कहा, “मैं जेपी नड्डा को अपने इतिहास के ज्ञान पर काम करने के लिए कहना चाहूंगा. अगर वह 70 साल की बात कर रहे हैं, 1952 में पहले चुनाव से गिनती करते हैं, तो अवधि 2022 में समाप्त होती है … कांग्रेस सत्ता में केवल 55 वर्षों के लिए थी… क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहे हैं? क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहा है?

नड्डा मूर्खतापूर्ण बातें बंद करें- बघेल 

बघेल ने कहा कि, जेपी नड्डा और भप वाले कहते हैं देश में सबकुछ 2014 के बाद ही हुआ है, उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए…और अपने इतिहास के ज्ञान को दुरुस्त करना चाहिए .”


कर्नाटक में नड्डा का बयान 

आपको बता दें कि नड्डा ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो. भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए… अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता. हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है.