मुख्य बातें

NEET, JEE Main Exam 2020 Live News Updates : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण नीट और जेईई एग्जाम रद्द को लेकर पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की बैठक में सात राज्यों के सीएम ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स परीक्षा कराने के पक्ष में हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए सेंटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट करके नई बहस शुरू कर दी है. जबकि, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री को खत लिखकर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. नीट और जेईई एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…