कर्नाटक की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की. जेडीएस औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई है. बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. मुझे खुशी है कि जेडीएस ने राष्ट्रीय का हिस्सा बनने का फैसला किया है. लोकतांत्रिक गठबंधन… हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं… उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचे थे.

पिछले लोकसभा में बीजेपी का कैसा था प्रदर्शन

यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बड़ी खबर कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आई कि जेडीएस ने एनडीए का दामन थामा है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा था कि बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जद(एस) को चार लोकसभा सीट देने के लिए सहमत हैं, यह बीजेपी के साथ चुनावी समझौते के तहत हुआ है. यहां चर्चा कर दें कि दक्षिण भारत के एक अहम राज्य कर्नाटक में बीजेपी हर हाल में ज्यादा सीटें लाना चाहती है. पिछली बार राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली थी. साल 2019 में बीजेपी ने राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बची तीन सीटों में एक-एक सीट कांग्रेस, जेडीएस और निर्दलीय के खाते में गई थी.

Also Read: Karnataka: क्या कर्नाटक कांग्रेस में सब ठीक नहीं? तीन और उपमुख्यमंत्री की मांग पर बवाल

लगभग 4 सीटें फाइनल

आगामी लोकसभा चुनाव में जेडीएस के साथ गठबंधन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी ने हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें फाइनल कर ली हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.

Also Read: कर्नाटक : रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना की सौगात, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

बीजेपी-जेडीएस गठबंधन होने से किसका फायदा ? जानें

इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी मात दी है. जब कर्नाटक की बात आती है तो जेडीएस के साथ बीजेपी के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लोग लगाने लगते हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने से दोनों पार्टियों को मदद मिलेगी. एक सवाल यह है कि क्या दोनों पार्टियां एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर कर सकती हैं? हाल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 36 फीसदी और जेडीएस का 14 फीसदी था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी को 52 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.

Also Read: BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- ‘किसानों की अनदेखी कर तमिलनाडु को दिया पानी’

गौर हो कि इस साल मई में हुए 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली, जबकि बीजेपी को 66 और जद (एस) को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई.