जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में प्रशंसक को दिया करारा जवाब- मुंबई हमले को लेकर हमारे दिल में शिकायत है तो…
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर एक पाकिस्तानी प्रशंसक को यह कहते नजर आ रहे हैं कि आप हमसे शिकायत ना करें हमारे देश में तो मेहंदी हसन और नुसरत फतेह अली खान पर बड़े-बड़े फंक्शन हुए आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/javed-akhtar-in-ranchi-tata-steel-jharkhand-literary-meet-1024x640.jpg)
बाॅलीवुड के प्रसिद्ध लेखक और गीतकार जावेद अख्तर का एक बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जावेद अख्तर ने 26/11के मुंबई हमले की घटना को याद करते हुए कहा कि हम तो मुंबई के रहने वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था, कितने लोग मारे गये थे. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.
जावेद अख्तर ने कहा-आप हमसे शिकायत ना करें
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर एक पाकिस्तानी प्रशंसक को यह कहते नजर आ रहे हैं कि आप हमसे शिकायत ना करें हमारे देश में तो मेहंदी हसन और नुसरत फतेह अली खान पर बड़े-बड़े फंक्शन हुए आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. इसी दौरान जावेद अख्तर ने 26/11 के हमले को भी याद किया. गौरतलब है कि जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान में उर्दू के प्रसिद्ध कवि फैज अहमद फैज पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने लाहौर गये हुए हैं, वहीं उन्होंने एक पाकिस्तानी प्रशंसक से उक्त बातें कहीं.
'हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था…वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं'. – लाहौर के फ़ैज़ फेस्टिवल में जावेद अख्तर#FaizFestival2023#javedakhtar pic.twitter.com/s9s1cMYZqf
— Versha Singh (@Vershasingh26) February 21, 2023
पाकिस्तान सिर्फ बम बरसाने वाला देश नहीं
दि प्रिंट में छपी खबर के अनुसार जावेद अख्तर ने एक पाकिस्तानी को यह करारा जवाब तब दिया जब उन्होंने यह कहा कि जब आप अपने मुल्क जायें तो वहां के लोगों को यह बतायें कि पाकिस्तान एक सकारात्मक, दोस्ताना और प्रेम बांटने वाला देश है. आप कई बार पाकिस्तान आये हैं इस बार जब आप हिंदुस्तान वापस जायें तो वहां लोगों से बतायें कि पाकिस्तान में भी अच्छे लोग हैं, वे सिर्फ बम नहीं बरसाते, प्यार भी लुटाते हैं.
जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए
इस बात पर जावेद अख्तर ने उनसे कहा कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें नहीं करना चाहिए, इससे मसले नहीं सुलझते. उन्होंने कहा -जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. उन्होंने कहा हम तो मुंबई वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.
Also Read: Russia को नहीं लगी कानों-कान खबर और यूक्रेन पहुंच गए अमेरिकी राष्ट्रपति, जानें कैसे तय किया सफर