हमारा देश अलग-अलग तरह के स्ट्रीट फूड्स के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां हर शहर की अपनी एक खास डिश या व्यंजन है. इन स्ट्रीट्स फूड्स के लिए अन्य देशों के सेलीब्रिटीज से लेकर नेताओं तक में दीवानगी देखी जा चुकी है. हाल ही में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और उनकी पत्नी को भी पुणे की सड़कों पर वड़ा पाव खाते हुए देखा गया था. इस वीडियो को राजदूत ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो में राजदूत अपनी पत्नी के साथ वड़ा पॉ खाने की प्रतियोगिता करते हुए देख सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी ने उन्हें हरा दिया है. राजदूत के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते.

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

जापान के राजदूत द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गए इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बता दें राजदूत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि- यह एक ऐसी प्रतियोगिया है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते मिस्टर राजदूत. आपको भारत की पकवानों की विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देख कर अच्छा लगा. ऐसे वीडियो आते रहें.


कई यूजर्स ने किया रिएक्ट

पीएम मोदी के जवाब पर कई ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया. राजेश संघवी नाम के एक यूजर ने लिखा कि- पहली बार आपको इस तरह के वीडियो का आनंद लेते देखा मिस्टर पीएम सर हमारी प्रोफाइल पर भी आइए हम आपके लिए हमेशा रेड कार्पेट रखते हैं सर. केवल यहीं नहीं कुछ यूजर्स राजदूत सुजुकी को भारत के अन्य शहरों में मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स भी रेकमेंड करते दिखाई दिए.