जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने बांदीपोरा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने उस आतंकवादी के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी बांदीपोरा पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर को दी. जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स के साथ बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.


दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

सामने आयी जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी पर आर्म्स एक्ट और यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी हैं, मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

हंदवाड़ा से आईईडी बरामद

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने इससे पहले जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया था. इस आईईडी को बीएसएफ ने हंदवाड़ा-नौगांव स्टेट हाईवे के किनारे एक ब्रिज के पास भाटपुरा गांव से बरामद किया था. इस घटना की जानकारी बीएसएफ के ही एक जवान ने कल सुबह दी थी.