‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Jammu Kashmir News: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती गुपकार स्थित सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. महबूबा को यह नोटिस जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से दिया गया है. जिस सरकारी बंगला को खाली करने का प्रशासन ने नोटिस जारी किया है वो उच्च सुरक्षा वाला बंगला है.
कुछ दिन पहले मिला था नोटिस- महबूबा: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ पहले पहले ही उन्हें फेयर व्यू सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि इसके इन्हें कोई अचरज नहीं हो रहा है, यह तो होना ही था. उन्होंने कहा कि नोटिस में जिक्र है कि यह बंगला जम्मू कश्मीर के सीएम के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है.
प्रशासन का आधार सही नहीं- महबूबा: सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह आवास उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद को 2005 में दिया गया था, जब उन्होंने सीएम पद छोड़ा था. ऐसे में महबूबा ने कहा कि प्रशासन का आधार सही नहीं है.
महबूबा लेंगी कानूनी टीम की सहायता: सरकारी आवास खाली कराने को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, वो अपनी कानूनी टीम की सहायता लेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पास फिलहाल ऐसी कोई जगह नहीं है जहां रह सकूं. ऐसे में वो अपनी कानूनी टीम से सहायता लेने के बाद की आगे की योजना बनाएंगी.
भाषा इनपुट के साथ