जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और पुलिस ने बुधवार को बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया. दरअसल, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 20 किलो ग्राम आईईडी को बरामद किया और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है.


बांदीपोरा से भी 16 किग्रा आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर में इन दिनों सुरक्षा बलों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. त्योहारों को देखते हुए भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस सभी जिलों में हाई अलर्ट पर है. बता दें कि पिछले दिन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया था. सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर जिले के अस्तांगो में करीब 16 किलो ग्राम आईईडी बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने अस्तांगो रोड को जाम कर दिया था और वाहनों की आवजाही रोक दी थी.

घाटी में टारगेट किलिंग के बढ़े मामले

जम्मू कश्मरी में इन दिनों टारगेट किलिंग के भी कई मालमे सामने आए हैं. गौरतलब है कि बिते दिनों शोपियां जिले में एक आतंकी द्वारा यूपी के दो मजदूरों को निशाना बनाया गया था. आतंकी के नाम का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा था कि लश्कर ए तैयबा का आतंकी इमरान बशीर गनी द्वारा यूपी के कनौज के रहने वाले दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस घनटा में दोनों मजदूरों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकी बशीर गनी को मार गिराया गया.

Also Read: Terror Funding Case: अल-हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट पर NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी
आंतिकों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली

इससे पहले आतंकियों ने शोपियां जिले में 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार इस हत्या की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने ली थी.