‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा के चटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. इससे पहले कुपवाड़ा और कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये.
कुपवाड़ा और कुलगाम में 4 आतंकी ढेर: बता दें रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के कुपवाड़ा और कुलगाम जिलों में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी (4 Terrorist Killed) को ढेर कर दिया. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा में दो आतंकवादी और कुलगाम में भी दो आतंकवादियों का जवानों ने मार गिराया. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज कर दिया है.
पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई पहचान: पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने रविवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हंदवाड़ा के वांगम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, आठ गोलियां और दो हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार न गोला बारूद बरामद किए गए.
Also Read: Jammu-Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, खेत में मिला शव
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.