‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Jammu Kashmir Election Result: चुनाव हारने वाले प्रमुख नामों में पूर्व मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष वकार रसूल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व मंत्री और जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी, उस्मान मजीद, चौधरी लाल सिंह, मनोहर लाल शर्मा, चौधरी जुल्फिकार अली, हर्ष देव सिंह, गुलाम नबी लोन, गुलाम हसन मीर, चौधरी मोहम्मद रमजान और आसिया नकश शामिल हैं.
इन नेताओं को भी मिली हार
गुलाम मोहम्मद सरूरी, हकीम मोहम्मद यासीन, सज्जाद किचलू, नासिर असलम वानी, इमरान अंसारी, मुला राम, जहूर मीर, मोहम्मद अशरफ मीर, ताज मोहिउद्दीन, सैयद बशारत बुखारी और अब्दुल गफ्फार सोफी अन्य पूर्व मंत्री हैं जिन्हें इस चुनाव में मात मिली है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता एवं पूर्व विधायक मोहम्मद सरताज मदनी और महबूब बेग, पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, हुर्रियत नेता के बेटे आगा सैयद मुंतजिर मेहदी और त्राल से अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार हरबख्श सिंह अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं जिन्हें जनता ने विधानसभा जाने से रोक दिया.
Also Read: Haryana Elections Results: अमित शाह बोले- विदेश में देश का अपमान करने वालों को हरियाणा ने सबक सिखाया
बीजेपी के ऐजाज अहमद और फकीर मोहम्मद खान चुनाव हार गए
अलगाववादी से मुख्यधारा की राजनीति में आए सज्जाद लोन हंदवाड़ा से जीत गए, लेकिन कुपवाड़ा सीट हार गए हैं. भाजपा के लाल चौक से उम्मीदवार ऐजाज अहमद और गुरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान भी चुनाव हार गए हैं. ऐजाज अहमद के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचार किया था. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अब्दुल रशीद डार भी सोपोर से हार गए हैं. उनके पक्ष में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रचार किया था.