जम्मू-कश्मीर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुंछ में भी झटके महसूस किये गये. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर भागे.


पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके

चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. भूकंप वैज्ञानिक के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 23 मिनट पर आया जिसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किये गये.

पाकिस्तान में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार सुबह 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे दहशत फैल गई और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा. इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र था और यह 223 किलोमीटर की गहराई में आया, जिसके चलते इसके विनाशकारी प्रभाव नहीं हुए.

Also Read: Uttarakhand Earthquake: भूकंप से डोला पिथौरागढ़, तीव्रता 3.5, जानें भूकंप आने पर क्‍या करना चाहिए

इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, हरिपुर, मलकंद, एबटाबाद, बाटग्राम, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, टेक्सलिया, पिंड दादान खान और देश के कई अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते हैं। 2005 में पाकिस्तान में आए सबसे घातक भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.