Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां ​​हमारे देश में आतंकी और हिंसा फैलाने के इरादे से ही काम करती हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ढेर सारी गंदगी यहां घुसाना चाहता हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. मासूम बच्चों का भी इस्तेमाल करने से वो नहीं हिचकते. मासूम बच्चों को वे आतंकी बनाते हैं. दिलबाग सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार: बता दें, हाल ही में राजस्थान के रास्ते एक पाकिस्तानी युवक रिजवान अशरफ भारत की सीमा पर घुस आया था. बताया जा रहा है कि वो नुपूर शर्मा को मारने के इरादे से भारत आया था. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक नामक इस्लामी समूह से भी जुड़ा है. लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस के अनुसार युवक ने बताया कि वह शर्मा को मारने की मंशा से भारत में घुसा था.

आतंकियों को मिलता है पाकिस्तान का समर्थन: गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर लगातार भारत के खिलाफ आतंकियों कार्रवाई की जाती रही है. पाकिस्तान प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भारत के खिलाफ आतंकियों को मदद करता आया है. कई आतंकियों के लिए पाक की जमीन शरणस्थली बनी हुई है. पीओके में आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप चलता है. हालांकि सेना और सुरक्षाबल इन दिनों पाक समर्थित आतंकियों के खिलाफ खुलकर अभियान चला रही हैं. एनकाउंटर में कई आतंकी मारे जा चुके हैं.

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी बताया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमलों की संख्या में काफी गिरावट आई है और यह वर्ष 2018 की 417 घटनाओं से कम होकर वर्ष 2021 में 229 हो गई है. नित्यानंद राय ने निचले सदन में जो आंकड़े उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में जम्मू कश्मीर में 244 आतंकवादी घटनाएं घटीं जिनमें 62 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए तथा 106 घायल हो गए.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: मनीष सिसोदिया के बचाव में CM अरविंद केजरीवाल बोले- भगत सिंह की औलाद हैं, डरने वाले नहीं