Jammu Kashmir के कठुआ में मिनी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 15 घायल

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में उस समय हुई जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया. पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया.

By ArbindKumar Mishra | January 21, 2023 10:02 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी. हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

चालक के मोड़ पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में उस समय हुई जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया. पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई.

Also Read: Bharat Jodo Yatra Today : जम्मू-कश्मीर पहुंचकर राहुल गांधी को लगी ठंड? अरे नहीं यह जैकेट नहीं रेनकोट है…

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ट्रक-कार की टक्कर, तीन लोगों की मौत, दो घायल

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात को हुई जब कार में सवार हादसे के शिकार पांचों दोस्त रेवाड़ी से लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि जनौला गांव निवासी जतिन की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके दोस्त कुलदीप और हर्ष ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि रवि और सचिन नामक दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Exit mobile version