Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने राजौरी में दो और जम्मू में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जम्मू, एडीजीपी मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मॉड्यूल जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में बनाया गया, जिसका मास्टरमाइंड फैसल मुनिर है. इसके साथ 4-5 और लोगों का गिरोह है, जिसमें से 2 की गिरफ्तारी हुई है.

मास्टरमाइंड के घर से बरामद हुई AK-47

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इन्होंने पिछले एक से डेढ़ साल में सीमा पार से आई कई ड्रोन डिलीवरी प्राप्त की हैं. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड फैसल मुनिर के घर से एक एके-47 राइफल, 5 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद हुआ है.


रामबन जिले में विस्फोटक बरामद

सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने बनिहाल में बुजला-खरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जिससे इस ठिकाने का पता चला. अधिकारियों ने बताया कि एक हथगोला, एके राइफल की 35 गोलियां, दो मैगजीन, दो टिफिन बॉक्स, एक केरोसिन स्टोव, एक रेडियो सेट, कुछ बर्तन, विस्फोटक जैसी प्रतीत होने वाली सामग्री जब्त की. इसके अलावा स्टील के डिब्बे में दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, एक कैसेट प्लेयर, आईईडी उपकरण आदि भी बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि सभी विस्फोटकों में जंग लगी हुई है और वे काफी पुराने प्रतीत हो रहे हैं.

Also Read: PM Modi At NIIO: नौसेना संगोष्ठी में बोले पीएम मोदी, भारत को चुनौती देने वालों के खिलाफ तेज करना है युद्ध