Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बल ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को यह सफलता हाथ लगी है. बता दें कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बल ने इलाके का सर्च अभियान शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों को भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया उनकी शिनाख्त की जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद किए हैं. इलाके में आगे का सर्च अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जानकारी दी जाएगी.

Also Read: Rajasthan Politics: आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते है अशोक गहलोत, जानिए कौन होगा अगला सीएम?

ट्वीट कर पुलिस ने दी जानकारी

जम्मू जोन पुलिस ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने #कुपवाड़ा के माछिल इलाके में #LoC टेकरी नार के पास दो #आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है. 02 एके 47 राइफल, 02 पिस्तौल और 04 हथगोले बरामद. आगे के विवरण का पालन करेंगे.’

अनंतनाग में सेना ने 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई की गयी थी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अनंतनाग में सेना के साथ संयुक्त अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच (AGuH) से जुड़े 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को आज गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 राउंड भी बरामद किए गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी.