‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Jammu And Kashmir: झेलम नदी में नाव पलटने की घटना पर डीसी श्रीनगर डॉ बिलाल मोही उद दीन भट ने बताया, सुबह करीब 7:30 बजे नाव पलटने की घटना हुई. नाव में कुल 15 लोग सवार थे. जिसमें 8 वयस्क और 7 नाबालिग सवार थे. 6 लोगों की मौत हो गई है, 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 3 अन्य लोग अपने घरों में हैं. शेष तीन लोग लापता हैं. उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं. श्रीनगर के एसएसपी आशीष कुमार मिश्रा ने कहा, हमारी प्राथमिकता शेष तीन लोगों की तलाश और बचाव करना है.
बारिश के कारण झेलम के जलस्तर में वृद्धि
पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झीलों एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. कश्मीर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, श्रीनगर के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित नगर निकाय के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी गंदबल में चल रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कई अन्य नेताओं ने हादसे में मारे गये लोगों की मौत पर दुख जताया. मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, श्रीनगर में नाव पलट जाने से लोगों की मृत्यु पर मुझे गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सेना और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. उपराज्यपाल ने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद रख रहे स्थिति पर नजर
मनोज सिन्हा ने कहा, ‘प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है. जो लोग घायल हुए हैं उनका उपचार कराया जा रहा है. मार्कोस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और जमीनी स्तर पर टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इस घटना पर दुख जताया
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इस घटना पर दुख जताया. पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, नेकां के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बटवाड़ा के गंदबल में नाव पलटने से तीन नाबालिगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. पार्टी ने प्रशासन से बचाव अभियान में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आग्रह किया है. इसमें कहा गया है कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
महबूबा मुफ्ती ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, इस हादसे में कई बच्चों के मरने की सूचना मिली है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं प्रशासन से उन्हें हरसंभव मदद करने का आग्रह करती हूं.
बीजेपी ने भी जताया शोक
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई और एसएमएचएस में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम.वाई. तारिगामी ने कहा कि उन्हें लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है.
Also Read: मानसून में इस साल होगी जोरदार बारिश, IMD का पूर्वानुमान