Jaipur Ajmer Accident : आग से लिपटा शख्स सड़क पर दौड़ रहा था, स्कूल वैन के ड्राइवर ने दिल दहलाने वाली बात बताई

Jaipur Ajmer Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह हादसे वाली जगह पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर डर गया. दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हाईवे की 100 से 200 मीटर की पूरी लेन मुझे जली हुई नजर आई.

By Amitabh Kumar | December 21, 2024 11:24 AM
an image

Jaipur Ajmer Accident : जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है. हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने जो बताया वो दिल दहलाने वाली बात है. छात्रों को लेने जा रहे एक स्कूल वैन के ड्राइवर ने कहा, ”जब मैं घटनास्थल के करीब पहुंचा, तो मैंने देखा कि लोग भाग रहे हैं. वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे. मैंने एक व्यक्ति को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा. यह एक भयावह दृश्य था.”

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हाईवे की 100 से 200 मीटर की पूरी लेन जल गई. उन्होंने कहा, ”जब हम सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर बजे जागे तो हमने एक धमाका सुना. जो लोग बस से बाहर कूदने में सफल रहे वे बच गये. जो नहीं कूद सके, वे वहीं जल गए.

Read Also : Jaipur Tanker Blast Video : जो लोग बस से बाहर नहीं कूद पाए वो वहीं जल गए, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

जयपुर में कैसे हुआ था हादसा?

भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी. इससे लगी आग ने 35 से अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण दुर्घटना में 12 लोगों के मौत की खबर हादसे वाले दिन ही आ गई थी.

जयपुर हादसे के मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि घायलों में से करीब आधे लोगों की हालत बहुत गंभीर है. हादसे में झुलसे ज्यादातर लोग सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये जबकि घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

जयपुर हादसे में घायल 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

जयपुर हादसे में घायल 30 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि हादसे में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया जिसको कई मीडिया ग्रुप ने कवर किया.

Exit mobile version