दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमानों के उड़ान में देरी हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से सोमवार को वायरल हुआ जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आए. यह वीडियो इंडिगो विमान का था जिसमें एक यात्री को-पायलट पर हमला करते दिख रहा है. वायरल वीडियो रविवार का है और इस वक्त विमान में आरोपी युवक के साथ कई लोग यात्रा कर रहे थे. इन यात्रियों में एक रूसी मॉडल और एक्ट्रेस एवगेनिया बेल्सकिया भी थीं जिन्होंने पूरे वाकये का खुलासा किया है.

क्या बताया एक्ट्रेस एवगेनिया बेल्सकिया

एक्ट्रेस एवगेनिया बेल्सकिया अपनी टीम के साथ दिल्ली-गोवा विमान में ही थीं, जब रविवार को एक यात्री ने को-पायलट पर हमला किया. बेल्सकिया ने बताया कि विमान के 13 घंटे की देरी के कारण यात्री गुस्से में थे. वे इस स्थिति के बिगाड़ने के लिए कुछ बहुत पायलट को दोषी मान रहे थे. ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में एवगेनिया बेल्सकिया ने कहा कि बेशक, पायलट को मारना गलत था लेकिन बहुत ज्यादा देर होने की वजह से यात्री गुस्से में और परेशान थे.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, दिल्ली और गोवा के बीच इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2175 पर एक यात्री साहिल कटारिया को को-पायलट अनुप कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. को-पायलट दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे.

Also Read: जाना था गोवा पहुंच गये हवालात! इंडिगो विमान के कैप्टन को यात्री ने जड़ दिया जोरदार मुक्का, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आपको बता दें कि, जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिल्ली के अमर कॉलोनी के निवासी साहिल कटारिया दिख रहे हैं. साहिल गुस्से में अनूप कुमार को मारते हुए नजर आ रहे हैं जो उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 10 घंटे से ज्यादा की देरी के बाद शाम 6 बजे दिल्ली से उड़ान भरी.

Also Read: फ्लाइट्स की देरी पर यात्रियों को Whatsapp के जरिए एयरलाइंस देगी जानकारी, DGCA ने जारी की SOP

आपको बता दें कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण यात्रा संबंधी परेशानियां बढ़ गईं हैं. विमान के साथ-साथ ट्रेन भी देर से चल रही है.