‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
IndiGo flight: दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Flight) से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है. जानकारी के अनुसार फ्लाइट में एक 40 साल के यात्री को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति फ्लाइट में नशे की हालत में था और वह फ्लाइट के इमरजेंसी डोर फ्लैप (Emergency Door Flap) को खोलने का प्रयास कर रहा था. घटना 7 अप्रैल सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट की बतायी जा रही है. आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो 6E 308 में उक्त घटना देखने को मिली.
घटना के बारे में इंडिगो (IndiGo) की ओर से जो जानकारी दी गयी, उसके अनुसार दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में यात्री नशे की हालत में इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने का प्रयास कर रहा था. इस उल्लंघन को नोटिस करने पर बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को अलर्ट किया और यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Also Read: बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 137 यात्री
नशे में धुत यात्री ने केबिन क्रू से की छेड़छाड़
आपको बता दें कि इंडिगो में इस तरह के कई मामले पहले भी देखने को मिल चुके हैं. एक अप्रैल को बैंकाक से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में कथित रूप से छेड़छाड़ की खबर सामने आयी थी. इससे पहले 26 मार्च को भी एक नशे में धुत व्यक्ति ने इंडिगो गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट में उल्टी कर दी थी. 22 मार्च की बात करें तो इस दिन दुबई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में दो यात्रियों ने शराब पीना शुरू कर दिया था. वहीं, 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री के साथ गलत व्यवहार किया गया था. इस वक्त नशे में धुत एक शख्स ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था.