एक गलती की सजा कितनी बड़ी हो सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण बन गया है मालदीव. भारतीयों पर अभद्र टिप्‍पणी करने के बाद मालदीव ने अपनी गलती सुधारने की लाख कोशिशें की, लेकिन मामला हाथ से निकलता जा रहा है. लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव की इस लड़ाई में कोई मुकाबला ही नहीं दिख रहा. हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया, फिर भी भारतीय मुंह उठाकर नहीं देख रहे. आलम ये है कि घूमने वालों ने अब लक्षद्वीप में ही ऑप्‍शन तलाशने शुरू कर दिए हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी खोज 3,400 फीसदी बढ़ गई है.