सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में एक शख्स डांस करता नजर आ रहा है. जो आर्मी का रिटायर अफसर बताया जा रहा है. इस वीडियो को Lt Gen Satish Dua के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है और लिखा गया है कि ऐसे नाचो जैसे कि कोई देख ही नहीं रहा हो! शिकागो में मेरी भतीजी की शादी में सिंगल डांस करने को कहा गया…इसके बाद मुझे आर्मी का जोश दिखाना पड़ा….How’s the Josh? बताया जा रहा है कि वे खुद डांस कर रहे हैं और वो भी पंजाबी गाने पर….आप भी देखें ये वीडियो