Telangana IAF Aircraft Accident: तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 8.55 बजे की है. बताया जा रहा है कि इस विमान में दो अधिकारी सवार थे. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद था. उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया कि एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दिए हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तेलंगाना में मेडक जिले के तूपरन मंडल में हुई. भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी से नियमित प्रशिक्षु उड़ान के दौरान एक पिलाटस पीसी 7 एमके द्वितीय प्रशिक्षु विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना अत्यंत खेद के साथ यह पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलट को जानलेवा चोटें आयीं.’’

अपडेट जारी है…