India Nepal Relation नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, नेपाल ने भारत को कोवैक्सीन और कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के सफल उत्पादन के लिए बधाई दी. साथ ही नेपाल की ओर से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-नेपाल के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में लोगों और सामानों के क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट को लेकर भी हुई चर्चा. वहीं, नेपाल नें सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य बनने का समर्थन किया. भारत-नेपाल जॉइंट कमिशन की छठी बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों देशों ने कनेक्टिविटी, इकॉनमी, ट्रेड, पावर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी हुई बात.

वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, नेपाल ने भारत में बनी एस्ट्राजेनका की कोविशील्ड वैक्सीन को देश में इस्तेमाल को मंजूरी दी. अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली 16 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष नेपाल सरकार द्वारा विवादित नया नक्शा प्रकाशित किए जाने के कारण उभरे सीमा विवाद के बाद इस देश के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है. विवादित नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया था. भारत ने नेपाल के इस कदम पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उसके दावे को खारिज किया था.

Also Read: MLM नेटवर्क में कई चाइनीज डायरेक्टर भी शामिल, दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने किया ये बड़ा खुलासा, 12 गिरफ्तार

Upload By Samir Kumar