Chennai Super Kings, India China clash: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार को टीम के डॉक्टर डॉ.मधु थोत्ताप्पिली को उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट के लिए निलंबित कर दिया है. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट रैंक पर है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स टीम की मालिक हैं.

डॉ.मधु थोत्ताप्पिली आईपीएल के शुरू होने से ही टीम सीएसके के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं. डॉ.मधु थोट्टिलिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बारे में पीएम केयर फंड पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था. डॉक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, मैं ये जानने को उत्सुक हूं कि जो ताबूत वापस आएंगे क्या उस पर ‘पीएम केयर’ का स्टीकर लगा होगा.’ हांलाकि उन्होंने भारतीय सैनिक का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

धौनी की कप्तानी वाली csk ने टीम डॉक्टर को दिखाया बाहर का रास्ता, शहीद जवानों को लेकर किया था विवादित ट्वीट 2

ट्वीट के बाद विवाद बढ़ने के बाद उसने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया. इस ट्वीट के बाद अचानक से चेन्नई सुपर किंग्स की आलोचना होने लगी. इसके बाद आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने माना कि इस ट्वीट से भारतीय सैनिकों का भी अपमान हुआ है. ऐसे में सीएसके ने मधु को निलंबित करने का फैसला किया और मामले पर अपना रुख स्पष्ट किया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने जताया खेद 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक ट्वीट में साफ किया कि उन्हें डॉ.मधु थोट्टिलिल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सीएसके ने ट्वीट किया, चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉ. मधु थोत्ताप्पिली के व्यक्तिगत ट्वीट की जानकारी नहीं थी. उन्हें टीम डॉक्टर के रूप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने ट्वीट पर पछतावा है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया था.

शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

बता दें, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. इस खूनी झड़प में 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबरें है, लेकिन यह तस्वीर साफ नहीं है कि आखिर चीन के कितने सैनिक मारे गए हैं और उनके घायल सैनिकों की संख्या कितनी है. वहीं 20 भारतीय सैनिकों द्वार देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए लोग शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड में देशवासियों से डोनेट करने की अपील की थी, जिसमें कई लोगों ने डोनेट भी किया. हालांकि, सरकार से इसकी पारदर्शिता को लेकर कई बार सवाल पूछे गए लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया.

Posted By: utpal kant