इनकम टैक्स विभाग ने आज मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय में टैक्स चोरी की जांच के तहत एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया. इस तलाशी अभियान में आयकर विभाग के 15 अधिकारी शामिल हैं. इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी है.

कुछ कर्मचारियों के फोन चेक किये गये

जानकारी के अनुसार वित्तीय अनियमितताओं के मामले में आयकर विभाग ने तलाशी अभियान चलाया है. सूत्रों के हवाले से आजतक ने यह जानकारी दी है कि कर्मचारियों के फोन सीज कर लिये गये हैं. हालांकि एएनआई न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि कुछ लोगों के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस वो जानकारी एकत्र करने के लिए उनसे लिया गया था, जिसे फिर वापस कर दिया गया. ये लोग एकाउंट्‌स विभाग से जुड़े थे. खबर है कि आयकर विभाग का तलाशी अभियान 20-22 जगहों पर जारी है. इस तलाशी अभियान के बारे में लंदन स्थित बीबीसी के कार्यालय को जानकारी दे दी गयी है.

निदेशकों के आवास पर नहीं होगी छापेमारी

गौरतलब है कि बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग का डाॅक्यूमेंट्री बनाया है, जो काफी विवादों में रहा है. इस डाॅक्यूमेंट्री के आने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है. एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है.

बीबीसी ने किया ये ट्‌वीट

बीबीसी के दफ्तर में आयकर विभाग की तलाशी अभियान पर बीबीसी की ओर से ट्‌वीट किया गया है कि हम तलाशी में पूरा सहयोग कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्दी ही पूरा मामला सुलझ जायेगा. बीबीसी के दफ्तर में की गयी कार्रवाई पर कांग्रेस ने कहा कि यह अभियान बीबीसी की डाॅक्यूमेंट्री के बाद किया गया है. पहले सरकार ने उसे बैन किया और अब आयकर की कार्रवाई हो रही है.