‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) की चौथी बैठक दो दिन पहले राजधानी दिल्ली में हुई. इस बैठक के बाद कई तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं. लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ बनाये गये इस गंठबंधन के सभी घटक 28 राजनीतिक दलों की बैठक के एक दिन बाद, इसमें दरार पड़ने की खबर सुर्खियों में है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड) के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. इस बीच खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से बच सकती है. यहां केजरीवाल की पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतरने की इच्छुक है.