गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही वह देशभर में तैनात बल के कर्मियों को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित भी करेंगे. समारोह का आयोजन बल के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में किया जाएगा. शाह की ओर से मध्य प्रदेश के नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/amit-shah.jpg)
नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.
साथ ही वह देशभर में तैनात बल के कर्मियों को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित भी करेंगे. समारोह का आयोजन बल के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में किया जाएगा. शाह की ओर से मध्य प्रदेश के नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी.
Also Read: जेल में कोरोना से लड़ने की कुछ इस तरह हो रही है तैयारी
ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी . उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज़ पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था. देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था.
Posted By – Pankaj Kumar pathak