‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. विभाग ने यूपी में रेड अलर्ट और दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट घोषित किया है.
13 से 19 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. 13, 14, 15 और 19 सितंबर को विभिन्न इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को भारी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि 13, 14 और 15 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Paneer vs Egg: पनीर या अंडा किसमें होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन?
पिछले 24 घंटों में बारिश का हाल (weather forecast)
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को 54.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग ने 14 से 15 सितंबर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, और अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश ( Heavy Rain Alert UP)
IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अयोध्या, बांदा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain will in many states)
उत्तराखंड: 12-14 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना.
हरियाणा: 12 और 13 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश, 14 और 15 सितंबर को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान.
दिल्ली: 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, जबकि 13 सितंबर को मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश: 12 सितंबर को भारी बारिश, 13 और 14 सितंबर को भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना.
राजस्थान: 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, 14 और 15 सितंबर को भी विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
आंधी की चेतावनी (storm warning)
अगले 24 घंटों में उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कई क्षेत्रों में 35-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: 14 से लेकर 17 सितंबर तक इन राज्यों में छुट्टियां, जानें दशहरा और दिपावली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?