एक समय ऐसा आ गया था जब देश में हर दिन कोरोना के मामले 1 लाख तक पहुंचने वाला था. 17 सितंबर को ही कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 93,199 मामले दर्ज किए गए थे. उसके बाद से ही हम लगातार देख रहे हैं कि ये आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है. बीते 8 दिनों में ये 86,270 तक नीचे आ चुका है. ऐसे में जानकारों के बीच ये चर्चा और रिसर्च भी किया जाने लगा है कि क्या कोरोना का चरम समाप्त हो गया है. क्या देश ने कोरोना ब्लास्ट का दौर गुजार दिया है? हालांकि अभी ये कहीं भी नहीं कहा जा सकता. ठंड भी आने वाली है और कहीं बदला मौसम एक दूसरा भूचाल न लेकर आए. पर इसी दौरान रोजाना टेस्टिंग भी 10.7 लाख से 11.2 लाख तक हो गई है. रिकवरी रेट 86 प्रतिशत तक हो गया है. टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट भी 8.7 से नीचे आकर 7.7 प्रतिशत हो चुका है.

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना को लेकर जानकारी दी. हम यह भी देख रहे हैं कि किस अस्पताल में कोरोना से कितनी मौत हुई है. हम राज्यों को भी परामर्श दे रहे हैं कि आप कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा रखें और किस वजह से हुई इसे भी लिखें ताकि हम कारणों पर ध्यान दे सकें.

कोरोना की वजह से प्रति 10 लाख की आबादी में 70 लोगों की मौत हुई. सितंबर महीने में 2 करोड़ 97 लाख लोगों के टेस्ट किये गये. देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 फीसदी मामले ही ऐक्टिव हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया देशभर में अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हो चुकी हैं. पिछले सप्ताह 77.8 लाख जांच हुई हैं.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर की तरफ से बताया गया पहले सीरो सर्वे 11 मई से 4 जून के बीच हुआ था. इसे 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया था. जिस वक्त यह सर्वे हुआ उस वक्त 0.73 फीसदी संक्रमण दर पाई गई थी. दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ जो 21 राज्यों के 70 जिलों में किया गया जिससे पता चला कि बड़ी आबादी अभी भी कोविड-19 के प्रति संवेदनशील है और इसकी चपेट में आ सकती है. इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल की आयु से अधिक हर 15 व्यक्ति में से एक के कोविड-19 की चपेट में आने का अनुमान है.

Also Read: “नमामि गंगे ” देश का सबसे बड़ा अभियान, पाई- पाई पानी पर खर्च हो रहा है : पीएम मोदी

देश में कोरोना की जांच को लेकर क्या स्थिति है इसे भी स्पष्ट किया बताया गया कि लैब की संख्या में बढोत्तरी की गयी है. सितंबर माह तक भारत में कोरोना वायरस जांच के लिए लैब की संख्या 1836 है. अगस्त में देश में लैब की संख्या 1587 थी तो जुलाई में 1331 थी. जून में यह संख्या 1049, मई में 669, अप्रैल में 389 और मार्च में देश में लैब की संख्या 121 थी.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak