स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए सरकार उन लोगों के लिए घर पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था करवा रही है जो लोग शारीरिक रूप से असमर्थ हैं और वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने में असमर्थ हैं.

नीति आयोग के सदस्य डाॅवीके पाॅल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए घर पर वैक्सीन योजना शुरू की गयी है और इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.


कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गये हों, लेकिन देश से दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. अभी भी देश में संक्रमण के 30-35 हजार मामले प्रतिदिन आ रहे हैं. हालांकि संक्रमण के मामलों में 62.73 प्रतिशत अकेले केरल से हैं. देश में केरल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना एक्टिव केस एक लाख से ज्यादा हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, तीन घुसैपठिए ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद…
त्योहारों के दौरान सतर्कता जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम लोगों को सतर्क किया कि आगामी त्योहारों के दौरान वे लापरवाही ना करें, बल्कि पूरी सावधानी बरतें, ताकि वायरस को फन फैलाने का मौका ना मिले. जिन क्षेत्रों में भी संक्रमण दर 10 या पांच प्रतिशत है वहां विशेष सावधानी की जरूरत है.

66 प्रतिशत आबादी को दिया गया कोविड वैक्सीन का एक डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में 18 साल से अधिक की 66 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन का सिंगल डोज दिया जा चुका है. जबकि 23 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है. कोविड वैक्सीन का 63.7 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया है जबकि 35.4 फीसदी शहरी क्षेत्रों में लगाया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand