हरियाणा के करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गयी है. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में 20 लोग घायल हो गये. करनाल एसपी शशांक कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है.

इमारत ढहने की होगी जांच : डीसी करनाल अनीश यादव

डीसी करनाल अनीश यादव ने बताया, कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है. घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया हमने पाया कि इमारत में कुछ खामियां थीं. घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी. राइस मिल मालिकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई.

Also Read: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे अरविंद केजरीवाल! जानें क्या किया ट्वीट

राहत और बचाव कार्य जारी

राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपदा विभाग की टीम मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गये हैं. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है. मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है.