‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
नूंह में एक बार फिर तनाव है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है. दरअसल, हिंसा के बाद एक बार फिर आयोजक नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं. हालांकि प्रशासन ने यात्रा की अनुमती नहीं दी है, जबकि हिंदू पक्ष सावन के आखिरी सोमवार पर यात्रा निकालने पर अड़ा है. सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियातन नूंह समेत कई और इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, मेवात इलाके के सभी शहरों में सुरक्षा के जबरदस्त इतजाम किये गये हैं. नूंह में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.