Haryana News: फरीदाबाद में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में 3 लोगों की मौत

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 37 में स्थित एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 4:54 PM
an image

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 37 में स्थित एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आगे की जांच जारी है.

सेक्टर 35 के अनंगपुर में स्थित है फैक्ट्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबक, आग जिस समय लगी उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था. बैटरी बनाने वाली यह फैक्ट्री सेक्टर 35 के अनंगपुर में है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के सही कारणों की जानकारी एकत्रित करने में जुटी है.


इससे पहले कैमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग

इससे पहले फरीदाबाद के अनंगपुर में एक सप्ताह पहले भी एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. उस समय दमकल विभाग की पंद्रह गाड़ियों में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. हालांकि, हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी.

Also Read: Monkeypox: कोरोना की तहत महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्स! जानिए एक्सपर्ट की राय

Exit mobile version