गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 38 गिरफ्तार, फोटो को मॉर्फ कर देते थे धमकी

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की टीम ने शनिवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 5:57 PM
an image

Fake Call Center हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस की टीम ने शनिवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि कॉल सेंटर के माध्यम से लोन भरने के नाम पर धोखाधड़ी का खेल चलाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया है.

लोगों की फोटो को मॉर्फ कर देते थे उन्हें धमकी

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के एसीपी प्रीत पाल सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कॉल सेंटर चला रहे हैं, जिसमें वो लोगों की फोटो को मॉर्फ करके उन्हें धमकी देते थे और लोन भरने की बात कहते थे. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और नौ महिलाओं समेत 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

चाइनीज लोन एप के लिए करते थे रिकवरी का काम

एसीपी प्रीत पाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए, 27 लैपटॉप, 44 मोबाइल बरामद किए गए है. उन्होंने साथ ही बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये लोग चाइनीज लोन एप के लिए रिकवरी का काम करते थे. प्रीत पाल सिंह ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Maharashtra News: मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से सीबीआई ने 6 घंटे तक की पूछताछ, जानिए क्या है वजह

Exit mobile version