Happy Women’s Day: जांबाज महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार क्षेत्रों की महानिरीक्षक (आईजी) बन गई हैं. यह मुकाम हासिल करन वाली चारू पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. जम्मू कश्मीर से स्थानांतरण होने के बाद उन्हें हैदराबाद में अर्धसैनिक बल के दक्षिणी क्षेत्र में अपने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार क्षेत्रों का महानिरीक्षक बनाया गया है.

इस मुकाम को हासिल करन वाली पहली महिला अधिकारी: हैदराबाद ट्रांसफर से पहले चारू सिन्हा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात थीं. सितंबर 2020 में यहां उनकी पोस्टिंग हुई थी. चारू सिन्हा श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ आईजी के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं. करीब ढाई साल सेवा देने के बाद उनका तबादला हैदराबाद किया गया है. यहां भी उन्हें आईजी का पद मिला है. उन्हें अर्धसैनिक बल के दक्षिणी क्षेत्र में अपने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार क्षेत्रों का महानिरीक्षक बनाया गया है.

जांबाज महिला आईपीएस अधिकारी हैं चारू सिन्हा: आईजी चारुलता सिन्हा की गिनती एक तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में होती है. अपने जम्मू कश्मीर पोस्टिंग के दौरान उन्होंने आतंकियों के कई अभियानों को बेकार कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि दो सालों में उन्होंने करीब 69 उग्रवाद विरोधी अभियानों में बल का नेतृत्व किया. इन अभियानों में उन्होंने कम से कम 21 आतंकवादियों को ढेर किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बडगाम, श्रीनगर और गांदरबल जिलों में लगभग 22000 सीआरपीएफ कर्मियों की 22 बटालियनों की कमान संभाली.

Also Read: PM Kisan Yojana: अटक गया है 13वीं किस्त का पैसा, घबराएं नहीं- इन नंबरों पर करें कॉल, खाते में आ जाएगी रकम

1996 बैच की आईपीएसअधिकारी हैं चारू: चारू सिन्हा 1996 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी है. अपने सेवा में उन्होंने बिहार क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों में भी शामिल थीं. उन्होंने 2022 में कोविड-19 महामारी के बाद दो साल में पहली बार आयोजित अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख की थी. उनकी गिनती देश के तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है.