गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव की खबर है. इस पथराव में 6 लोग घायल हो गये हैं. मामले को लेकर डीएसपी खेड़ा ने बताया कि उंधेला गांव में बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक गुट ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में उन्होंने पथराव किया जिसमें 6 घायल हो गये. डीएसपी खेड़ा राजेश गढिया ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की तैनाती गांव में कर दी गयी है. आवश्यक प्रबंध पुलिस की ओर से किये गये हैं.


गरबा स्थल पर हुए हमले में छह लोग घायल

बताया जा रहा है कि गुजरात के कच्छ जिले में कुछ लोग जबरन एक गरबा स्थल पर घुस गये और वहां हमला किया जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मातर तहसील के उंधेला गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि आरिफ और जहीर नामक दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह नवरात्रि गरबा स्थल में घुस गया और हंगामा करने लगा. उन्होंने पथराव भी किया.

धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प

इधर गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये और पथराव किया गया. मामले में अबतक 40 लोगों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ एक धार्मिक झंडा लगाने का प्रयास किया. इसपर दूसरे समुदाय के लोगों के समक्ष आपत्ति जतायी. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

भाषा इनपुट के साथ