Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में कुल 135 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन खत्म

जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने बताया, मोरबी हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हुई है. सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है, लेकिन हमारा नियंत्रण कक्ष अभी भी चालू है. लोग हमें ऐसी सभी जानकारी दे सकते हैं, हम उचित प्रक्रिया के साथ उसका पालन करेंगे. उन्हें कहा, मुझे यकीन है कि कोई और शव नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | November 3, 2022 5:42 PM

गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने दी. उन्होंने बताया, पुल हादसे में अब कोई लापता नहीं है.

नियंत्रण कक्ष अभी भी चालू

जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने बताया, मोरबी हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हुई है. सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है, लेकिन हमारा नियंत्रण कक्ष अभी भी चालू है. लोग हमें ऐसी सभी जानकारी दे सकते हैं, हम उचित प्रक्रिया के साथ उसका पालन करेंगे. उन्हें कहा, मुझे यकीन है कि कोई और शव नहीं है.

Also Read: मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के मैनेजर ने कोर्ट में मौत के तांडव को ‘एक्ट ऑफ गॉड’

एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना गलत

जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने बताया, एक व्यक्ति के लापता होने की जो खबर मिल रही है, वह वास्तव में गलत सूचना थी. उन्होंने आगे बताया, पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी कि फोन कॉल पर एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना दी गयी थी, वहीं फर्जी कॉल थी. हमने उस नंबर पर संपर्क किया, यहां तक कि परिवार के सदस्यों से भी. उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है.

मोरबी हादसे में 170 लोगों को बचाया गया

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर हैंगिंग ब्रिज टूट गयी, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि बचाव कार्य में सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभियान में 170 लोगों को बचा लिया था. हादसा उस समय हुआ जब कथित रूप से पुल पर एक साथ 400 से अधिक लोग सवार हो गये थे. मालूम हो मोरबी हैंगिंग ब्रिज को 7 महीने के बाद फिर से आम लोगों के लिए खोला गया था. जिसके बाद यह हादसा हुआ. इस मामले में ओरेवा समूह ग्रुप के चार कर्मियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ब्रिटिश काल के दौरान बने इस पुल के रख-रखाव और संचालन का ठेका ओरेवा समूह को मिला था.

मोरबी पहुंचकर पीएम मोदी ने ली हादसे की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली थी और घायलों से भी मिले. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन से भी मुलाकात की. इससे पहले पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी. जबकि गुजरात सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version