अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा में सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा टी-शर्ट पहन कर सोमवार को सदन पहुंचे. विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के आदेश पर कांग्रेस विधायक को सदन से बाहर निकाल दिया गया. इस पर कांग्रेस ने फैसले पर आपत्ति जतायी है.

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल से जीत कर संसद पहुंची बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्रियों मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी वेस्टर्न ड्रेस में थी. पहली बार संसद पहुंचने पर अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया में भी साझा किया था. इस पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उन्होंने दिल्ली के सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर के टी-शर्ट में सदन पहुंचने पर ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया था.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा सोमवार को टी-शर्ट पहन कर गुजरात विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे. उन्हें देख कर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखने और टी-शर्ट पहनने से बचने की दलील देते हुए सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया.

दोबारा सदन में टी-शर्ट पहन कर आने पर शर्ट, कुर्ता या कोट पहन कर बैठक में आने की बात कही. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जतायी. कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी नियम के तहत सदन में कोई भी कपड़ा पहनने से मना नहीं किया गया है. वहीं, विमल चुड़ासमा ने कहा है कि टी-शर्ट में क्या बुराई है. उन्होंने कहा कि टी-शर्ट पहनकर ही चुनाव प्रचार किया था. जीत भी मिली. टी-शर्ट मेरे मतदाताओं द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र है.

मालूम हो कि इससे पहले पहली बार सांसद का चुनाव जीतने पर बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्रियों मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी वेस्टर्न ड्रेस में संसद पहुंची थी. उन्होंने संसद के बाहर ली गयी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में साझा किया था. हालांकि, उनकी तस्वीर पर ट्रोल किया गया. बाद में उन्होंने दिल्ली से सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर के टी-शर्ट में सदन आने को लेकर ट्रोलरों को करारा जवाब दिया था.

मालूम हो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1A) के अनुसार, देश के सभी व्यक्तियों को अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता है. साथ ही उन्हें अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का भी अधिकार है.